Advertisement

पंजाब किंग्स के साथ हुई कॉमेडी, ऑक्शन में गलत खिलाड़ी को खरीदा

आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन के दौरान फैंस का काफी मनोरंजन हुआ और इस दौरान पंजाब किंग्स ने एक ऐसी भूल कर दी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनका काफी मज़ाक बन रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 20, 2023 • 11:43 AM
पंजाब किंग्स के साथ हुई कॉमेडी, ऑक्शन में गलत खिलाड़ी को खरीदा
पंजाब किंग्स के साथ हुई कॉमेडी, ऑक्शन में गलत खिलाड़ी को खरीदा (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का ऑक्शन खत्म हो चुका है। मंगलवार, 19 दिसंबर को हुए इस ऑक्शन के बाद सभी 10 टीमों ने अपने 25-25 के स्क्वॉड पूरे कर लिए हैं। इस ऑक्शन ने फैंस का खूब मनोरंजन किया और ऑक्शन में घटनाओं के एक आश्चर्यजनक मोड़ में, पंजाब किंग्स ने कुछ ऐसा किया जिससे उनका काफी मजाक बन रहा है। पंजाब ने इस ऑक्शन गलत खिलाड़ी को खरीद लिया जिसके बाद एक खिलाड़ी की किस्मत खुल गई और दूसरा, जिसे खरीदा जाना था उसे अनसोल्ड रहना पड़ा।

दरअसल, हुआ ये कि पंजाब किंग्स की टीम शशांक सिंह नाम के एक 19 वर्षीय क्रिकेटर को अपनी टीम में लेना चाहती थी लेकिन गलती से उन्होंने 32 वर्षीय छत्‍तीसगढ़ के क्रिकेटर शशांक सिंह को खरीद लिया। इस गलती के बाद पंजाब ने इस बोली को वापस लेने की बात कही लेकिन ऐसा नहीं हो सका और छत्तीसगढ़ के शशांक 20 लाख रु में पंजाब में शामिल हो गए

Trending


मजे की बात ये है कि छत्तीसगढ़ से आने वाले और पहले सनराइजर्स हैदराबाद के साथ रहने वाले, 32 वर्षीय शशांक (अनकैप्ड खिलाड़ी) पिछली नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे। पंजाब किंग्स के मालिक वाडिया और जिंटा ने शशांक की बोली को वापस करने की मांग की, लेकिन नीलामी के नियमों ने इस तरह के उलटफेर पर रोक लगा दी है।

Also Read: Live Score

अगर शशांक के टी-20 रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 55 मैचों टी-20 मैचों में 135.83 की स्ट्राइक रेट के साथ 724 रन बनाए हैं, साथ ही 15 विकेट भी लिए हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स के लिए शशांक को मौका मिलता है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा लेकिन कुछ भी हो फैंस सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा और पंजाब किंग्स के जमकर मजे ले रहे हैं। कुछ फैंस कह रहे हैं कि प्रीति जिंटा के साथ मोए-मोए हो गया जबकि कुछ फैंस नेस वाडिया की क्लास लगा रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement