पंजाब किंग्स ने रविवार (1 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में एंट्री कर ली है, जहां मंगलवार (3 मई) को उसका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से होगा।पंजाब किंग्स की इस जीत के बाद खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ ने होटल में भी केक काटकर जश्न मनाया।
इस दौरान जब कप्तान श्रेयस अय्यर ने होटल में सह मालिक नेस वाडिया के साथ केक काटा तो एक मजेदार घटना देखने को मिली। केक काटने के बाद फ्रैंचाइज़ी के सह-मालिक नेस वाडिया ने पहले तो अय्यर को केक खिलाया और उसके बाद गले लगाकर उनके गाल पर किस कर दिया। अय्यर को शायद वाडिया का किस करना पसंद नहीं आया जिसके बाद उन्होंने नैपकिन से अपने गाल को साफ कर लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Ness Wadia kissed Iyer on the cheek but he Swiped it off with a Napkin pic.twitter.com/KWSZrRty5J
— (@LionsDenPBKS) June 2, 2025
इस मैच की बात करें तो जोश इंगलिस और प्रियांश आर्य के बाद चौथे नंबर पर आए अय्यर ने 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 41 गेंदों की पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाते हुए 87 रन बनाए। उनकी इस पारी के चलते पंजाब ने मुंबई इंडियंस के टूर्नामेंट के इतिहास में 200+ स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने के सिलसिले को भी समाप्त कर दिया। इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव और नमन धीर के 44-44 रनों की बदौलत 203 रन बनाए थे।