VIDEO: नेस वाडिया ने अय्यर के गाल पर किया किस, अय्यर को नहीं आया पसंद तो नैपकिन से किया गाल को साफ
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स की जीत के बाद पंजाब के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान जब होटल में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे तो एक मज़ेदार नजारा देखने को मिला।

VIDEO: नेस वाडिया ने अय्यर के गाल पर किया किस, अय्यर को नहीं आया पसंद तो नैपकिन से किया गाल को साफ (Image Source: Google)
पंजाब किंग्स ने रविवार (1 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में एंट्री कर ली है, जहां मंगलवार (3 मई) को उसका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से होगा।पंजाब किंग्स की इस जीत के बाद खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ ने होटल में भी केक काटकर जश्न मनाया।
Ness Wadia kissed Iyer on the cheek but he Swiped it off with a Napkin pic.twitter.com/KWSZrRty5J
— (@LionsDenPBKS) June 2, 2025
इस मैच की बात करें तो जोश इंगलिस और प्रियांश आर्य के बाद चौथे नंबर पर आए अय्यर ने 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 41 गेंदों की पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाते हुए 87 रन बनाए। उनकी इस पारी के चलते पंजाब ने मुंबई इंडियंस के टूर्नामेंट के इतिहास में 200+ स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने के सिलसिले को भी समाप्त कर दिया। इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव और नमन धीर के 44-44 रनों की बदौलत 203 रन बनाए थे।
वहीं, इस मुकाबले के बाद दोनों ही टीमों, खासकर दोनों टीमों के कैप्टन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर भारी भरकम जुर्माना ठोका गया है। दरअसल, खुद IPL के आधिकारिक बयान से इस खबर की पुष्टि की गई है। IPL के बयान के अनुसार, क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस, दोनों ही टीमों ने स्लो ओवर रेट से गेंदबाज़ी की जिस वज़ह से उन्हें ये सजा सुनाई गई है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि IPL 2025 में PBKS ने दूसरी बार ये गलती की है जिस वज़ह से बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस पर 24 लाख का जुर्माना लगाया है और इस मैच में पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन समेत इंपैक्ट पर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो उतना जुर्माना ठोका है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi