इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
लखनऊ की पारी:
लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने मिचेल मार्श को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया। इसके बाद लोकी फर्ग्यूसन ने एडेन मार्कराम (28) को क्लीन बोल्ड कर लखनऊ को दूसरा झटका दिया। कप्तान ऋषभ पंत (2) भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके और ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए। 5 ओवर के भीतर ही लखनऊ 36/3 पर सिमट गया था।
निकोलस पूरन (44) और आयुष बदोनी (41) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन युजवेंद्र चहल ने पूरन को पवेलियन भेजकर लखनऊ को एक और झटका दिया। इसके बाद डेविड मिलर (19) और अब्दुल समद (27) की पारियों की बदौलत टीम ने 171 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।