IPL 2021: राहुल और मयंक की विस्फोटक पारी से दिल्ली के गेंदबाज बेहाल, पंजाब किंग्स ने दिया 196 रनों का टारगेट
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (69) और कप्तान लोकेश राहुल (61) की अर्धशतकीय पारी तथा दोनों बल्लेबाज के बीच पहले विकेट के लिए हुई 122 रनों की साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (69) और कप्तान लोकेश राहुल (61) की अर्धशतकीय पारी तथा दोनों बल्लेबाज के बीच पहले विकेट के लिए हुई 122 रनों की साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 196 रनों का लक्ष्य दिया।
दिल्ली ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन मयंक और राहुल ने ऋषभ पंत के फैसले को गलत साबित कर दिया। पंजाब ने मयंक के 36 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 69 और राहुल के 51 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों के सहारे 20 ओवर में चार विकेट पर 195 रन बनाए।
दिल्ली की ओर से क्रिस वोक्स, लुकान मेरिवाला, आवेश खान और कैगिसो रबादा ने एक-एक विकेट लिए। मयंक और राहुल ने पंजाब को दमदार शुरुआत दिलाई। लेकिन बाद के बल्लेबाज इसे आगे नहीं बढ़ा सके। पंजाब की पारी में क्रिस गेल ने 11 और निकोलस पूरन ने नौ रन बनाए जबकि दीपक हुडा 22 और शाहरुख खान 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
Trending