रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 48वें मुकाबले में पंजाब किग्स को छह रनों से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (57) के अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर छह विकेट पर 158 रन ही बना पाई। आरसीबी के ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन, जबकि जॉर्ज गार्टन और शहबाज अहमद ने एक-एक विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक और कप्तान लोकेश राहुल के बीच 66 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी हुई। शहबाज ने राहुल (39) को आउट कर इस शानदार शाझेदारी का अंत किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वह तीन रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब की ओर से पहले विकेट के साझेदारी के बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई। चहल ने मयंक को आउट कर पंजाब कि टीम को करारा झटका दिया। मयंक ने 42 गंदों में छह चौकों और दो छक्के की मदद से 57 रन बनाए। इसके बाद कोई बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका और पंजाब के लगातार विकेट गिरते रहे।