पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा ऑलराउंडर राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) चोट के कारण आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं। बुधवार (5 अप्रैल) को आईपीएल ने मीडिया रिलीज जारी कर इस आधिकारिक जानकारी दी। पंजाब किंग्स ने राज अंगद बावा की जगह ऑलराउंडर गुरनूर सिंह बरार (Gurnoor Sing Brar) को टीम में शामिल किया है, टीम ने 20 लाख रुपये खर्च कर के उन्हें अपने साथ जोड़ा है।
बाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर गुरनूर सिंह ने दिसंबर 2022 में पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 120.22 की स्ट्राईक रेट से 107 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में 3.80 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं।
पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन के मेगा ऑक्शन में राज अंगद बावा को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि पिछले सीजन उन्हें दो मैच खेलने का ही मौका मिला था। वह बाएं कंधे में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं।
PBKS has acquired the services of Gurnoor Singh Brar (left) for INR 20 lakh as a replacement for the injured Raj Angad Bawa.#RRvsPBKS pic.twitter.com/IvzGF0gmrp
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) April 5, 2023