पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने IPL 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन से पहले अपने 6 खिलाड़ी रिलीज किए हैं जिनमें ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और धाकड़ विकेटकीपर बैटर जोश इंगलिश (Josh Inglish) का नाम भी शामिल है। यही वज़ह है फैंस ये जानना चाहते हैं कि PBKS की मैनजमेंट ने ये फैसला क्यों लिया? अगर आप भी इन्हीं फैंस में से एक हैं तो बता दें कि खुद PBKS के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंगलिस को टीम से रिलीज करने की पीछे की वज़ह बताई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, रिकी पोंटिंग ने ये खुलासा किया है कि आईपीएल के आगामी सीजन में जोश इंगलिस अधिकतर टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे जिस वज़ह से उन्हें टीम ने रिलीज करना सही समझा। वहीं PBKS पिछले सीजन ग्लेन मैक्सवेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर निकालने में असफल रहे जिस वज़ह से उन्हें भी टीम ने ऑक्शन से पहले छोड़ने का फैसला किया।
रिकी पोंटिंग ने कहा, "जोश इंगलिस एक शानदार खिलाड़ी हैं। हम उन्हें रिटेन करना चाहते थे, मगर इस साल वह टूर्नामेंट के ज्यादातर मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में उन्हें रिटेन करना बहुत मुश्किल हो गया था।"