IPL 2022: मयंक अग्रवाल बन सकते हैं पंजाब किंग्स के अगले कप्तान,जल्द होगा ऐलान (Image Source: Twitter)
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दो ऐसी टीम हैं, जिन्होंने अपने कप्तान के नाम का एलान नहीं किया है। पिछले दो सीजन केएल राहुल टीम के कप्तान थे, लेकिन अब वह फ्रेंचाइजी से अलग होकर लखनऊ सुपरजाएंट्स के साथ जुड़ गए हैं। मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था और वह आगामी सीजन के लिए उनका टीम का कप्तान बनना लगभग तय है।
आईपीएल सूत्र के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि, पूरी संभावना है कि मयंक पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे और इस सप्ताह के अंत तक फ्रेंचाइजी इसका एलान कर देगी।
पंजाब ने आईपीएल ऑक्शन में दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन को खरीदा था। जिसके बाद खबरें आ रही थी कि धवन टीम के अगले कप्तान होंगे। लेकिन मैनेजमेंट ऑक्शन से पहले ही अग्रवाल को कप्तान बनाना चाहती थी।