पंजाब किंग्स ने बनाया गजब रिकॉर्ड, T20 इतिहास में ऐसा करने वाली दुनिया की तीसरी टीम बनी (Image Source: AFP)
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मंगलवार (15 अप्रैल) को चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रनों से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स 15.3 ओवर में 111 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें प्रभसिमरन सिंह ने 30 रन औपर प्रियांश आर्य ने 22 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर 15.1 ओवर में 95 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए।
इस जीत के साथ ही पंजाब ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इसके अलावा ऐसा गजब रिकॉर्ड बना दिया जो इससे पहले टी-20 क्रिकेट में दुनिया की दो टीम ने ही किया था।