पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम को मंगलवार (25 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 5वें मैच में 11 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज़ किया। इस मैच में गुजरात की हार का एक प्रमुख कारण उनकी फील्डिंग भी रही क्योंकि ना सिर्फ उन्होंने कई कैच छोड़े बल्कि ग्राउंड फील्डिंग भी काफी खराब की।
इस मैच में गुजरात की फील्डिंग देखकर पंजाब किंग्स ने भी उनके मज़े लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गुजरात के फील्डर्स ने एक ऐसा कैच भी छोड़ा जिसे देखकर फैंस को पाकिस्तान की फील्डिंग की याद आ गई और पंजाब किंग्स ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिए गुजरात की फील्डिंग की तुलना पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग से कर डाली।
ये रोचक और मजेदार घटना तब हुई जब जीटी के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ऑफ के बाहर लेंथ बॉल फेंकी और पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने एक हवाई शॉट खेल दिया। बॉल आर्य के बल्ले के टॉप एज पर लगी और मिड-ऑफ की तरफ काफी देर हवा में रही। मिड ऑफ पर खड़े अरशद खान पीछे की ओर भागे, लेकिन वो इस आसान से कैच को नहीं पकड़ पाए।
#GTvPBKS #BasJeetnaHai pic.twitter.com/OVo3Z6tcnY
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 25, 2025