Punjab, Rajasthan prime candidates for fourth playoff spot says Sunil Gavaskar (Image Credit: Twitter)
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि आईपीएल-13 के प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स में कड़ा मुकाबला होगा। गावस्कर ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचेगी।
गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स क्रिकेट लाइव शो में कहा, " मेरी तीन टीमें- मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। मुझे लगता है कि चौथे स्थान के लिए राजस्थान और पंजाब के बीच कड़ा मुकाबला होगा।"
हालांकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को लगता है कि दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना थोड़ी कम है।