Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: सुनील गावस्कर के अनुसार, चौथे स्थान के लिए राजस्थान-पंजाब मुख्य दावेदार

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि आईपीएल-13 के प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स में कड़ा मुकाबला होगा। गावस्कर ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के अलावा रॉयल चैलेंजर्स...

Advertisement
Punjab, Rajasthan prime candidates for fourth playoff spot says Sunil Gavaskar
Punjab, Rajasthan prime candidates for fourth playoff spot says Sunil Gavaskar (Image Credit: Twitter)
IANS News
By IANS News
Oct 31, 2020 • 09:57 PM

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि आईपीएल-13 के प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स में कड़ा मुकाबला होगा। गावस्कर ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचेगी।

IANS News
By IANS News
October 31, 2020 • 09:57 PM

गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स क्रिकेट लाइव शो में कहा, " मेरी तीन टीमें- मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। मुझे लगता है कि चौथे स्थान के लिए राजस्थान और पंजाब के बीच कड़ा मुकाबला होगा।"

Trending

हालांकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को लगता है कि दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना थोड़ी कम है।

उन्होंने कहा, "मुंबई पहुंच ही चुकी है और मुझे लगता है कि बेंगलोर भी पहुंच जाएगी। मैं दिल्ली कैपिटल्स को लेकर चिंतित हूं। पिछले कुछ मैचों में उनके बल्लेबाज नहीं चल सके। दिल्ली की टीम शीर्षक्रम पर काफी निर्भर है। बाकी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पा रहे। पता नहीं वह अंतिम चार में क्वालीफाई कर सकेगी या नहीं। मुझे लगता है कि किंग्स इलेवन पंजाब भी अंतिम चार में होगी।"

Advertisement

Advertisement