Advertisement

रणजी ट्रॉफी : सिद्धार्थ कौल ने दिल्ली को सस्ते में समेटा

नई दिल्ली 28 नवंबर - तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल के छह विकेट के दम पर पंजाब ने गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के तीसरे राउंड के मैच में दिल्ली को पहले

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial November 28, 2018 • 21:22 PM
Ranji Trophy 2018-19
Ranji Trophy 2018-19 (Image - Google Search)
Advertisement

नई दिल्ली 28 नवंबर - तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल के छह विकेट के दम पर पंजाब ने गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के तीसरे राउंड के मैच में दिल्ली को पहले दिन पहली पारी में 107 रनों पर ही समेट दिया। पंजाब भी हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और दिन का खेल खत्म होने तक उसने अपने तीन विकेट 136 रनों पर ही खो दिए हैं। 

स्टम्प्स तक कप्तान मनदीप सिंह 54 और युवराज सिंह 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। मनदीप ने 103 गेंदों का सामना किया है और छह चौके लगाए हैं। 

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उसके इस फैसले पर कौल ने ग्रहण लगा दिया। मेजबान टीम के सिर्फ पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके जिसमें से सबसे ज्यादा 27 कुंवर बिधुड़ी ने बनाए। अनुज रावत ने 22, हितेन दलाल ने 18, नीतीश राणा 17 और हिम्मत सिंह ने 12 रनों का योगदान दिया। 

सिद्धार्थ के अलावा विनय चौधरी ने तीन विकेट लिए। 

अपनी पहली पारी खेलने उतरी पंजाब को पांच के कुल स्कोर पर सिमरनजीत सिंह ने झटका दे दिया। उन्होंने अभिषेक शर्मा को खाता नहीं खोलने दिया। जीवनजोत सिंह (39) और अनमोलप्रीत सिंह (22) के रूप में पंजाब ने अगले दो विकेट खोए। 

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस ग्रुप के एक और मैच में कप्तान प्रशांत चोपड़ा (110) के शतक के दम पर हिमाचल प्रदेश ने हैदराबाद के खिलाफ अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। हिमाचल प्रदेश ने पहले दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 231 रनों के साथ किया। 

चोपड़ा ने अपनी पारी में 190 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा प्रियंक खंडुरी ने 59 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 178 रनों की मजबूत साझेदारी की। इन दोनों के अलावा हिमाचल प्रदेश ने अंकुश बैंस (13) और निखिल गांगता (21) के विकेट खोए। दिन का खेल खत्म होने तक सुमित वर्मा आठ रन बनाकर खेल रहे हैं। 

वहीं अवेश खान के नेतृत्व में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मध्य प्रदेश ने तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे इस ग्रुप के अन्य मैच में मेजबान केरल को पहली पारी में महज 63 रनों पर ही समेट दिया। 

आवेश के अलावा कुलदीप सेन ने तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं मिहिर हिरवानी को दो सफलताएं मिलीं। केरल ने अपने छह विकेट 27 के कुल स्कोर पर ही गंवा दिए थे। उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज 10 के आंकड़े को पार कर पाए। विष्णु विनोद और अक्षय चंद्रन ने 16-16 रन बनाए। वीए. जगदीश ने 10 रन बनाए। 

दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश ने दो विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए हैं। रजत पाटिदार 70 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान नमन ओझा भी 53 रन बनाकर नाबाद हैं। पाटीदार ने अभी तक अपनी पारी में 141 गेंदों का सामना किया है और आठ चौके लगाए हैं जबकि नमन ने 99 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाया है। 

बाबा अपराजित (नाबाद 81) ने एक छोर पर पैर जमाकर चेन्नई में खेले जा रहे मैच में मेजबान टीम को बंगाल के खिलाफ जल्दी ढेर होने से बचा लिया है। 

चेन्नई के सिर्फ तीन बल्लेबाज पहले दिन दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए हैं। इनमें से अपराजित के अलावा सलामी बल्लेबाज कौशिक गांधी ने 51 रन बनाए। गांधी ने अपनी पारी में 128 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए। अपराजित ने अभी तक अपनी पारी में 231 गेंदें खेलीं हैं और पांच चौकों के अलावा एक छक्का लगाया है। उनके साथ एम. मोहम्मद ने ने 14 रन बनाकर नाबाद हैं। 

बंगाल के लिए ईशान पोरेल ने तीन विकेट लिए। आमिर गानी और प्रादिप्ता प्रामनिक को दो-दो सफलताएं मिली हैं। 


आईएएनएस

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement