Advertisement

जब मजदूर का बेटा पहुंचा IPL, जानें तमिलनाडु के टी. नटराजन के संघर्षों की कहानी

फरवरी 21, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल की नीलामी में फ्रेंचाइजी मालिकों ने खिलाड़ियों पर दिल खोल कर बोली लगाई। लेकिन इस बार अन्कैप्ड खिलाड़ियों पर भी उनकी खास महरबानी दिखाई दी। आईपीएल के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 21, 2017 • 14:10 PM
आईपीएल 2017
आईपीएल 2017 ()
Advertisement

फरवरी 21, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल की नीलामी में फ्रेंचाइजी मालिकों ने खिलाड़ियों पर दिल खोल कर बोली लगाई। लेकिन इस बार अन्कैप्ड खिलाड़ियों पर भी उनकी खास महरबानी दिखाई दी। आईपीएल के दसवें सीजन के लिए इस बार तमिलनाडु के 25 वर्षीय खिलाड़ी थंगारासू नटराजन को उनकी बेस प्राइज से 10 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा गया।

गौरतलब है कि किंग्स XI पंजाब ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को 3 करोड़ रूपये की कीमत देकर खरीदा है। वे आईपीएल के इस सीजन सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
थंगारासू बेहद ही गरीब परिवार से हैं। उनके लिए चिन्नप्पमपट्टी जैसे छोटे से गांव में जीवन यापन करना कोई आसान काम नहीं था। नटराजन की मां सड़क किनारे छोटी सी दुकान लगाती थी, वहीं पिता रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते थे। IPL 10: ऑटो ड्राइवर के बेटे मोहम्मद सिराज का 500 रूपए से 2.6 करोड़ रूपए तक का सफर

Trending


एक अखबार को दिए साक्षात्कार में नटराजन ने बताया कि जीवन के हर मोड़ पर उन्होंने आर्थिक तंगी देखी है। वे पांच भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। उनके एक भाई और तीन बहने हैं।
नटराजन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडीगुल ड्रैग्नस के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओऱ आकर्षित किया था।

नटराजन ने अपना रणजी डेब्यू बंगाल के खिलाफ ईडन गार्डन में 2015 में खेला था। नटराजन तमिलनाडु रणजी ट्रॉफी 2016-2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

नटराजन के लिए आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेलना किसी सपने के साकार होने जैसा है। 20 साल की उम्र तक नटराजन ने सिर्फ टेनिस बॉल से क्रिकेट खेली है। उन्होंने कभी क्रिकेट ग्राउंड को न तो देखा था औऱ न ही स्कूल या कॉलेज का क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया था। नटराजन के गांव में रहने वाले ए जयप्रकाश ने उन्हें पेशेवर क्रिकेट खेलने की सलाह दी औऱ इस प्रकार से वो चेन्नई आ गए। चेन्नई आकर साल 2010-11 में नटराजन ने पहली बार टीएनसीए लीग के लिए खेला। ये हैं आईपीएल 2017 के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए नटराजन ने बताया कि टीपीएल में चयन के बाद मुझपर काफी ज्यादा प्रेशर था। मैनें कभी सोचा नहीं था कि मैं टीपीएल के लिए खेलूंगा। वहीं आईपीएल के लिए खेलना तो दूर की बात थी। अब मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। मैं आईपीएल में खेलने और सीखने के लिए उत्सुक हूं।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS