Advertisement

धोनी का विकल्प भारत को मिल गया है, यह खिलाड़ी करेगा धोनी की भरपाई

21 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के बेहतरीन विकेटकीपर में से एक जेफरी डुजोन ने वर्तमान में बेहतरीन विकेटकीपरों के बारे में बात करते हुए कहा है कि वर्तमान में यह कह पाना बेहद ही मुश्किल है कि कौन सर्वश्रेष्ठ

Advertisement
धोनी का विकल्प भारत को मिल गया है, यह खिलाड़ी करेगा धोनी की भरपाई
धोनी का विकल्प भारत को मिल गया है, यह खिलाड़ी करेगा धोनी की भरपाई ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 21, 2016 • 03:20 PM

21 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के बेहतरीन विकेटकीपर में से एक जेफरी डुजोन ने वर्तमान में बेहतरीन विकेटकीपरों के बारे में बात करते हुए कहा है कि वर्तमान में यह कह पाना बेहद ही मुश्किल है कि कौन सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है। क्योंकि आजकल के विकेटकीपर स्पेशलिस्ट नहीं होतें हैं उनको अपनी बल्लेबाजी में भी निपूर्ण होना पड़ता है। ऐसे में इस सवाल का जबाव देना थोड़ा मुश्किल है। उसेन बोल्ट से भी तेज हैं धोनी, जानिए धोनी ने कैसे तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 21, 2016 • 03:20 PM

यदि आपको सच में ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर की बात करनी होगी तो आपको फिर से हमारे जमाने में जाना होगा जहां टीम में एक से एक स्पेशलिष्ट विकेटकीपर होते थे। वक्त के साथ क्रिकेट में भी बदलाव हुआ है। आजके जमाने में विकेटकीपर को अपनी विकेटकीपिंग स्किल के अलावा बल्लेबाजी में भी निखार करना होता है। खासकर वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर को अपनी बल्लेबाजी से भी उतना ही अच्छा खेल दिखाना होता है जितना विकेटकीपिंग से।

Trending

लेकिन आज के हालात में बेहतरीन विकेटकीपर किसी भी टीम में नहीं है। झटका: कोहली के कारण चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर होगा खत्म

लेकिन जेफरी डुजोन के नजर में बेहतरीन विकेटकीपरों में सर्वश्रेष्ठ थे एलन क्नॉट, वसीम बारी और भारत के सय्यद किरमानी। ये तीनों विकेटकीपरों के पास एक खास टैक्निक थी जो इन्हें सर्वकालिन महान विकेटकीपर की सूची में लाकर खड़ा कर देता है।

वैसे आपको बता दें कि जेफरी डुजोन अपने जमाने में बेहतरीन विकेटकीपर के अलावा शानदार बल्लेबाज भी थे। अपने खेले 81 टेस्ट मैचों में जेफरी डुजोन ने 3322 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने 31.94 का औसत के साथ रन बनाए है। टेस्ट करियर में इस दिग्गज खिलाड़ी ने 5 शतक और 16 अर्धशतक भी जमाए थे। जिससे पता चलता हैं कि अपनी विकेटकीपिंग के अलावा जेफरी डुजोन एक बेहतरीन बल्लेबाज भी थे। भारत के इस गेंदबाज को खेलने से कांपते थे एडम गिलक्रिस्ट

जेफरी डुजोन ने भारत के वर्तमान विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के बारे में कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ साहा ने अच्छा खेल दिखाया है। रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग में भी सही तकनीक अपनाते हैं। साहा की बल्लेबाजी भी अच्छी रही है। यदि इसी तरह से साहा अपने खेल को वक्त के साथ सुधारते रहे तो आने वाले समय में रिद्धिमान साहा धोनी के खाली स्थान को टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह से भर देगें। पूर्व दिग्गज ने कोहली की कमजोरी का किया खुलासा, विरोधी गेंदबाज कोहली को इस तरह से करेंगे आउट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टेस्ट मैच बारिश की वजह से धूलने के कगार पर पहुंच गया है। भारत की टीम सीरीज में 2- 0 से आगे है और सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है।

Advertisement

TAGS
Advertisement