21 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के बेहतरीन विकेटकीपर में से एक जेफरी डुजोन ने वर्तमान में बेहतरीन विकेटकीपरों के बारे में बात करते हुए कहा है कि वर्तमान में यह कह पाना बेहद ही मुश्किल है कि कौन सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है। क्योंकि आजकल के विकेटकीपर स्पेशलिस्ट नहीं होतें हैं उनको अपनी बल्लेबाजी में भी निपूर्ण होना पड़ता है। ऐसे में इस सवाल का जबाव देना थोड़ा मुश्किल है। उसेन बोल्ट से भी तेज हैं धोनी, जानिए धोनी ने कैसे तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड
यदि आपको सच में ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर की बात करनी होगी तो आपको फिर से हमारे जमाने में जाना होगा जहां टीम में एक से एक स्पेशलिष्ट विकेटकीपर होते थे। वक्त के साथ क्रिकेट में भी बदलाव हुआ है। आजके जमाने में विकेटकीपर को अपनी विकेटकीपिंग स्किल के अलावा बल्लेबाजी में भी निखार करना होता है। खासकर वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर को अपनी बल्लेबाजी से भी उतना ही अच्छा खेल दिखाना होता है जितना विकेटकीपिंग से।
लेकिन आज के हालात में बेहतरीन विकेटकीपर किसी भी टीम में नहीं है। झटका: कोहली के कारण चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर होगा खत्म