Advertisement
Advertisement
Advertisement

QUE vs LAH Dream11: शाहीन अफरीदी को बनांए कप्तान, ड्रीम टीम में शामिल करें 3 ऑलराउंडर

QUE vs LAH Dream11 team: लाहौर कलंदर्स की टीम को उनके आखिरी मुकाबले में कराची किंग्स ने 67 रनों से हराया था वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स अपना पिछला मुकाबला कराची किंग्स के खिलाफ ही 6 रन से जीतकर आ रही है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma February 21, 2023 • 17:31 PM
Cricket Image for QUE vs LAH Dream11 Quetta Gladiators vs Lahore Qalandar Head to Head PSL 2023 QUE
Cricket Image for QUE vs LAH Dream11 Quetta Gladiators vs Lahore Qalandar Head to Head PSL 2023 QUE (shaheen afridi )
Advertisement

Quetta Gladiators vs Lahore Qalandar: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें मुकाबले के बारे में जो खेला जाएगा लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम के बीच। लाहौर कलंदर्स की टीम ने अब तक पीएसल के इस सीजन में 2 मैच खेले हैं जिसमें 1 मुकाबले में उसे जीत तो 1 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम के भी अभी 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के साथ 2 अंक है। लाहौर कलंदर्स की टीम को उनके आखिरी मुकाबले में कराची किंग्स ने 67 रनों से हराया था वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स अपना पिछला मुकाबला कराची किंग्स के खिलाफ ही 6 रन से जीतकर आ रही है।

पिच रिपोर्ट- जैसा की पहले मैचों में देखा जा चुका है नेशनल स्टेडियम कराची की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा मदद करती है। इस पिच पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं होती है। इस पिच पर खेले गए 53 टी-20 मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 173 रनों का है। मौजूदा पीएसल सीजन की बात करें तो इस पिच पर ज्यादातर 170 से ज्यादा का ही स्कोर बन रहा है। स्पिनर से ज्यादा तेज गेंदबाजों को इस पिच पर ज्यादा मदद मिल रही है। 53 टी20 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 20 तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 33 मुकाबले जीते हैं।

Trending


इस पिच पर खेले गए ओवरऑल टी20 मैच- 53

पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीता- 20 मैच

दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीता- 33 मैच

पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर: 173 रन

हाइेस्ट स्कोर: इस्लामाबाद यूनाइटेड: 238/3

न्यूनतम स्कोर: कराची किंग्स: 113/10

Quetta Gladiators vs Lahore Qalandar Head to Head: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 14 मैचों में टक्कर हुई है जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने 7 मैच जीते हैं वहीं लाहौर की टीम ने भी 7 मैच जीतने में कामयाबी पाई है। हालांकि, पीएसल के पिछले सीजन में लाहौर कलंदर्स का पलड़ा क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम पर भारी रहा था।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, मार्टिन गप्टिल, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), उमर अकमल, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, ओडियन स्मिथ, कैस अहमद, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।

लाहौर कलंदर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: फखर ज़मान, शाई होप, मिर्ज़ा ताहिर बेग, कामरान ग़ुलाम, हुसैन तलत, सिकंदर रज़ा, डेविड विसे, लियाम डावसन, हारिस रऊफ़, शाहीन अफरीदी (कप्तान), जमान खान।

टॉप प्लेयर जिन्हें आप अपनी टीम में कर सकते हैं शामिल-

मार्टिल गप्टिल: मार्टिन गप्टिल ने ओवरॉल टी20 क्रिकेट में 316 मैच खेले हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 130.68 का है। आखिरी कुछ टी20 मुकाबले में मार्टिल गप्टिल का ( 15, 8, 1, 7, 117) प्रदर्शन कुछ इस प्रकार है। कराची किंग्स के खिलाफ लास्ट मुकाबले में मार्टिल गप्टिल ने शतक ठोका था।

ओडियन स्मिथ: ओडियन स्मिथ ने ओवरॉल टी20 क्रिकेट में 74 मैच खेले हैं जिसमें बैटिंग में उनका स्ट्राइक रेट 136.97 का रहा है। वहीं उनके नाम 79 विकेट भी दर्ज हैं। लास्ट 5 मैचों में गेंदबाजी से इस खिलाड़ी ने ( बॉलिंग- 0/16, 2/27, 0/26, 2/34, 0/36) ठीक-ठाक खेल दिखाया है।

नसीम शाह: तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 66 टी20 मैचों में कुल 66 विकेट लिए हैं। लास्ट 5 मैचों में नसीम शाह ने कुल 8 विकेट झटके हैं। ( बॉलिंग-  4/12, 2/29, 1/34, 0/6, 1/29)

फखर ज़मान: फखर ज़मान ने ओवरॉल टी20 क्रिकेट में 199 मैच खेले हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 134.21 का है। अपने आखिरी कुछ टी20 मुकाबले में फखर ज़मान ने (0, 20, 66, 15) ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

डेविड विसे: हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विसे ने 316 टी 20 मैचों में 144.08 की स्ट्राइक रेट से 3680 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 251 विकेट भी लिए हैं। लास्ट 5 मैचों में डेविड विसे ने  ( बैटिंग- 0, 15,     --, 5, 9) के साथ बॉलिंग ( बॉलिंग-      1/34, 2/31, 0/35, 0/24, 0/15) ने ढीला प्रदर्शन किया है।

शाहीन अफरीदी: शाहीन अफरीदी लाहौर कलंदर्स टीम के कप्तान हैं। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 128 टी20 मैचों में कुल 178 विकेट लिए हैं। लास्ट 5 मैचों में शाहीन अफरीदी ने कुल 9 विकेट झटके हैं। ( बॉलिंग-   4/22, 2/24, 1/13,  1/27, 1/39)

Quetta Gladiators vs Lahore Qalandar dream team- विकेटकीपर: सरफराज अहमद

बल्लेबाज: फखर ज़मान, जेसन रॉय, मार्टिन गप्टिल

ऑलराउंडर: डेविड विसे, इफ्तिखार अहमद, सिकंदर रज़ा (उपकप्तान)

गेंदबाज: शाहीन अफरीदी (कप्तान), नसीम शाह, हारिस रऊफ़, मोहम्मद हसनैन


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS PSL 2023 PSL