Quetta Gladiators vs Lahore Qalandar: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें मुकाबले के बारे में जो खेला जाएगा लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम के बीच। लाहौर कलंदर्स की टीम ने अब तक पीएसल के इस सीजन में 2 मैच खेले हैं जिसमें 1 मुकाबले में उसे जीत तो 1 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम के भी अभी 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के साथ 2 अंक है। लाहौर कलंदर्स की टीम को उनके आखिरी मुकाबले में कराची किंग्स ने 67 रनों से हराया था वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स अपना पिछला मुकाबला कराची किंग्स के खिलाफ ही 6 रन से जीतकर आ रही है।
पिच रिपोर्ट- जैसा की पहले मैचों में देखा जा चुका है नेशनल स्टेडियम कराची की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा मदद करती है। इस पिच पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं होती है। इस पिच पर खेले गए 53 टी-20 मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 173 रनों का है। मौजूदा पीएसल सीजन की बात करें तो इस पिच पर ज्यादातर 170 से ज्यादा का ही स्कोर बन रहा है। स्पिनर से ज्यादा तेज गेंदबाजों को इस पिच पर ज्यादा मदद मिल रही है। 53 टी20 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 20 तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 33 मुकाबले जीते हैं।
इस पिच पर खेले गए ओवरऑल टी20 मैच- 53