U-19 वर्ल्ड कप: श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से बनाया रिकॉर्ड!
ब्लॉमफोनटेन (दक्षिण अफ्रीका), 19 जनवरी | श्रीलंका ने यहां जारी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में रविवार को मौजूदा विजेता भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट में...
ब्लॉमफोनटेन (दक्षिण अफ्रीका), 19 जनवरी | श्रीलंका ने यहां जारी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में रविवार को मौजूदा विजेता भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह पहला मैच है और वे अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय अंडर 19 टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक खास रिकॉर्ड यूथ वनडे क्रिकेट में बना दिया है। यशस्वी जायसवाल यूथ वनडे क्रिकेट में भारत के तरफ से सबसे तेजी से 1000 रन बनानें वाले तीसरे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। युथ वनडे क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने केवल 22 पारियों में 1000 रन बनाए।
Trending
Quickest to 1000 runs in Youth ODI cricket:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 19, 2020
13 innings - Shubman Gill
17 innings - Unmukt Chand
22 innings - YASHASVI JAISWAL#U19CWC #INDvSL
यशस्वी जायसवाल से आगे यूथ वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल और उन्मुक्त चंद हैं। शुभमन गिल ने 13 पारियों में 1000 रन यूथ वनडे क्रिकेट में बनाए हैं तो वहीं उन्मुक्त चंद ने केवल 17 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे।
टीमें :
भारत : यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रूव चंद जुरेल (विकेटकीपर), सिद्देश वीर, शुभांग हेग्डे, सुशांत मिश्रा, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह और कार्तिक त्यागी।
श्रीलंका : कामिल मिशारा (विकेटकीपर), नावोद पारानाविथाना, रविंडु राशांथा, तावीशा अभिषेक, निपुन धनंजय (कप्तान), सोनल दिनुशा, काविंदु नादीशान, आमशी डी सिल्वा, एल.एम दिलशान, माथिशा पाथिराना।