पाकिस्तान के हसन अली ने वनडे में कर दिया ये खास कमाल, पाकिस्तान के तरफ से ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
18 अक्टूबर, यूएई (CRICKETNMORE)। यूएई में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लाइव स्कोर हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
18 अक्टूबर, यूएई (CRICKETNMORE)। यूएई में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लाइव स्कोर
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
श्रीलंका का यह फैसला पूरी तरह से खराब साबित हुआ है। श्रीलंका की टीम के 8 विकेट 163 रन पर गिर गए हैं। पाकिस्तान के तरफ से तेज गेंदबाज हसन अली ने गजब कर दिया है। हसन अली ने 8 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट चटका लिए हैं।
अपनी इस घातक गेंदबाजी के दौरान हसन अली ने वनडे में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हसन अली वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं तो वहीं पाकिस्तान के पहले गेंदबाज।
हसन अली से आगे, अजंता मेडिस, अगरकर और मिशेल मैक्क्लेनाघन है। दोनों ने केवल 23 मैच में 50 विकेट चटकाए थे। श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने 19 वनडे मैच में 50 विकेट चटकाए थे।आपको बता दें कि हसन अली ने केवल 24 मैच में 50 वनडे विकेट चटका लिए हैं।
इतने ही मैच में डेनिस लिली ने 50 वनडे विकेट चटकाने का कमाल किया था। कमाल की खूबसूरत है युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा , जरूर देखें
Quickest to 50 ODI wkts:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 18, 2017
19 Mendis
23 Agarkar, McClenaghan
24 Lillee, HASAN ALI
For Pakistan:
24 Hasan Ali
27 Waqar
28 Saqlain#PakvSL