Advertisement

क्विंटन डि कॉक ने तोड़ा विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड

सेंचुरियन,10 फरवरी। जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली हर मैच के बाद कोई न कोई रिकॉर्ड बना रहे हैं वही साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक उन रिकॉर्डों को ध्वस्त करते जा रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2016 • 10:42 AM
क्विंटन डि कॉक ने बनाए सबसे तेज 10 वन डे शतक
क्विंटन डि कॉक ने बनाए सबसे तेज 10 वन डे शतक ()
Advertisement

सेंचुरियन,10 फरवरी। जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली हर मैच के बाद कोई न कोई रिकॉर्ड बना रहे हैं वही साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक उन रिकॉर्डों को ध्वस्त करते जा रहे हैं। सुपरपार्क में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वन डे मुकाबले में 135 रन की शानदार पारी खेलकर डि कॉक ने कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

क्विंटन डि कॉक वन डे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में 10 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 23 साल 54 दिन की उम्र में यह कमाल किया। डि कॉक ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 23 साल 159 दिन में अपने 10 वन डे शतक पूरे किए थे। क्विंटन को यह कीर्तिमान स्थापित करने में केवल 55 पारियां लगी है जबकि विराट ने 80 पारियों लगी थी। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS