8 चौके 6 छक्के और 97 रन! Quinton de Kock ने रचा इतिहास, तोड़ डाला Manish Pandey का 11 साल पुराना महा (Quinton de Kock)
IPL 2025 का छठां मुकाबला बीते बुधवार, 26 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस मैच में KKR के लिए स्टार विकेटकीपर बैटर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने 61 बॉल पर 8 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए नाबाद 97 रन बनाए जिसके साथ ही उन्होंने मनीष पांडे (Manish Pandey) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।
क्विंटन डी कॉक ने तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड
इस मैच में क्विंटन डी कॉक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइर्स के लिए रन चेज करते हुए नाबाद 97 रन ठोके जो कि अब KKR के लिए किसी भी खिलाड़ी द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर बन गया है।