Advertisement

8 चौके 6 छक्के और 97 रन! Quinton de Kock ने रचा इतिहास, तोड़ डाला Manish Pandey का 11 साल पुराना महारिकॉर्ड​​​​​​​

KKR के लिए स्टार विकेटकीपर बैटर क्विंटन डी कॉक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने मनीष पांडे का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।

Advertisement
8 चौके 6 छक्के और 97 रन! Quinton de Kock ने रचा इतिहास, तोड़ डाला Manish Pandey का 11 साल पुराना महा
8 चौके 6 छक्के और 97 रन! Quinton de Kock ने रचा इतिहास, तोड़ डाला Manish Pandey का 11 साल पुराना महा (Quinton de Kock)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 27, 2025 • 12:22 PM

IPL 2025 का छठां मुकाबला बीते बुधवार, 26 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां कोलकाता नाइट राइडर्स  (Kolkata Knight Riders) ने मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस मैच में KKR के लिए स्टार विकेटकीपर बैटर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने 61 बॉल पर 8 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए नाबाद 97 रन बनाए जिसके साथ ही उन्होंने मनीष पांडे (Manish Pandey) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 27, 2025 • 12:22 PM

क्विंटन डी कॉक ने तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड

Also Read

इस मैच में क्विंटन डी कॉक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइर्स के लिए रन चेज करते हुए नाबाद 97 रन ठोके जो कि अब KKR के लिए किसी भी खिलाड़ी द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर बन गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था जिन्होंने 11 साल पहले यानी साल 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 94 रनों की पारी खेली थी।

क्विंटन डी कॉक ने की महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी

ये भी जान लीजिए कि आईपीएल के इतिहास में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में क्विंटन डी कॉक ने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है।

आईपीएल में डी कॉक के 24 अर्धशतक हो गए हैं, जिसके साथ अब वो इस खास लिस्ट में धोनी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर केएल राहुल हैं जिन्होंने IPL में अब तक 27 अर्धशतक जड़े हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि गुवाहाटी के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ध्रुव जुरेल (33), यशस्वी जायसवाल (29) और रियान पराग (25) की पारियों के दम पर 20 ओवर में सिर्फ 9 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन ही बना पाई। इसके जवाब में केकेआर के लिए क्विंटन डी कॉक ने 61 बॉल पर 97 रनों की शानदार पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने 17.3 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके आसानी से 8 विकेट से मैच जीता। ये टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स की दूसरी हार है। वो अब तक अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाए हैं।

Advertisement

Advertisement