Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्विंटन डी कॉक ने तोड़ा महान जैक कैलिस का रिकॉर्ड, धमाकेदार शतक में 15 गेंदों में ठोके 66 रन

साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने शनिवार (7 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वर्ल्ड कप करियर में पहला शतक जड़ते हुए डी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 07, 2023 • 16:53 PM
Quinton de Kock creates history Breaks Jacques Kallis century Record in odi  
Quinton de Kock creates history Breaks Jacques Kallis century Record in odi   (Image Source: Google)
Advertisement

साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने शनिवार (7 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वर्ल्ड कप करियर में पहला शतक जड़ते हुए डी कॉक ने 84 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए। 

डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। डी कॉक के वनडे करियर का यह 18वां शतक है। इस मामले में उन्होंने जैक कैलिस को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने करियर में 17 शतक जड़े थे। इस लिस्ट में पहले स्थान पर हाशिम अमला हैं, जिन्होंने 27 शतक जड़े हैं। 25 शतक के साथ एबी डी विलियर्स दूसरे और हर्शल गिब्स 21 शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Trending


इसके अलावा डी कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में 100 छक्के जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले डी विलियर्स, कैलिस, गिब्स और डेविड मिलर ने ही यह कारनामा किया था। 

बता दें कि डी कॉक वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है, वर्ल्ड कप के बाद वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे।  

Also Read: Live Score

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और 10 रन पर कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद डी कॉक ने रासी वैन डुसेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 204 रन जोड़े।


Cricket Scorecard

Advertisement