VIDEO: डी कॉक ने 'फ़ेक फ़ील्डिंग' से किया फखर जमान को रन आउट, 7 रन से दोहरा शतक से चूका बल्लेबाज
Fakhar Zaman 193 vs SA: फखर जमान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 155 गेंदों में 18 चौके और 10 छक्के की मदद से 193 रन बनाए। दक्षिण अफ़्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक द्वारा उन्हें रन आउट किया जाने का
Fakhar Zaman 193 vs SA: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच को अफ्रीकी टीम ने 17 रनों से जीतने में कामयाबी पाई थी। 342 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने एक वक्त हथियार डाल दिए थे लेकिन सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने हार नहीं मानी और महफिल लूट ली।
फखर जमान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 155 गेंदों में 18 चौके और 10 छक्के की मदद से 193 रन बनाए। हालांकि वह जिस तरह से आउट हुए शायद ही इसकी उम्मीद किसी ने की हो। दक्षिण अफ़्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक द्वारा उन्हें रन आउट किया जाने का तरीका इस वक्त चर्चा में बना हुआ है।
Trending
हुआ यूं कि 50वें ओवर की पहली गेंद पर फखर जमान ने शॉट खेलते ही 2 रन लेने के लिए दौड़ लगा दी। लेकिन यहां पर क्विंटन डी कॉक ने चाल चली और गेंदबाज की तरफ़ उंगली दिखाई ऐसे में फखर को लगा की शायद थ्रो गेंदबाजी एंड पर आ रहा है और वह दूसरा रन लेते वक्त रफ़्तार में थोड़ा धीमे हो गए। फ़ील्डर ने गेंदबाज की ओर गेंद फेंकने की बजाए क्विंटन डी कॉक ओर गेंद फेंकी जो सीधे जाकर स्टंप पर लगी और फ़ख़र आउट हो गए।
When you’ve knocked 193 from 155 balls but remember you play for Pakistan pic.twitter.com/0Wqa3goK5K
— Crap Cricket (@CrapCric) April 4, 2021
डी कॉक ने इस तरह से 'फ़ेक फ़ील्डिंग' करके फखर जमान को दोहरा शतक लगाने से रोक लिया। इस शानदार पारी के लिए फखर जमान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था। दोनों ही देशों के बीच फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है जो टीम आखिरी वनडे को जीतेगी वह सीरीज जीत जाएगी।