साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Team) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) जिन्होंने लगभग 2 साल पहले ODI क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, वो अपने रिटायरमेंट के फैसले से यू-टर्न लेकर नवंबर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी गई है। दरअसल, इस ट्वीट के जरिए पाकिस्तान टूर के लिए साउथ अफ्रीका की टेस्ट, टी20 और वनडे, तीन ही फॉर्मेट की स्क्वाड की घोषणा की गई है जिसमें टेस्ट को छोड़कर बाकी दोनों स्क्वाड में क्विंटन डी कॉक का नाम शामिल है।
जान लें कि 32 वर्षीय क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका के बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जिन्होंने देश के लिए 155 वनडे में 6,770 रन बनाए और 92 टी20 मैचों में 2,584 रन ठोके। इतना ही नहीं, क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट में भी खूब धमाल मचाया और 54 मैचों में 3,300 रन जोड़े। इस दिग्गज खिलाड़ी ने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में देश के लिए आखिरी मुकाबला खेला था जिसके बाद से ही वो किसी इंटरनेशनल मैच का हिस्सा नहीं बने।