भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (61 रन), केएल राहुल (57 रन) के अलावा अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने भी शानदार पारी खेली। डेविड मिलर ने शानदार शतक लगाया और अफ्रीकी टीम को भारत के 237 रनों स्कोर के पास लाने का भरसक प्रयास किया। मैच खत्म होने के बाद डेविड मिलर ने बताया कि वापस लौटते वक्त उनके साथ क्या हुआ था।
डेविड मिलर ने कहा कि क्विंटन डी कॉक ने मैच खत्म होने के बाद उनसे माफी मांगी थी। मिलर ने कहा, 'क्विंटन शुरुआत में थोड़ा संघर्ष कर रहा था लेकिन, उन्होंने बल्लेबाज़ी जारी रखी और हमें मुक़ाबले में बनाए रखा। हम सिर्फ 16 रन से मैच नहीं जीत सके। अंत में उन्होंने मुझसे कहा आप बहुत अच्छा खेले मैं आपसे माफी मांगता हूं।'
दरअसल, 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने 47 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने डेविड मिलर के साथ मिलकर अफ्रीकी टीम की पारी को संभाला। जहां एक ओर डेविड मिलर भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे थे दूसरी तरफ क्विंटन डी कॉक पूरी पारी में स्ट्रगल करते हुए नजर आ रहे थे।
Take A Bow, Deepak Chahar!#Cricket #INDvSA #indiancricket #teamindia #arshdeepsingh #axarpatel #harshalpatel #ashwin #DeepakChahar #T20WorldCup pic.twitter.com/R00KivHKYh
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 2, 2022