Advertisement

106 रन बनाने के बाद डेविड मिलर से किसने कहा- 'मुझे माफ कर दो'

डेविड मिलर ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 47 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद उनके ही टीम के खिलाड़ी ने उनसे माफी मांगी थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 03, 2022 • 16:24 PM
Cricket Image for Quinton De Kock Says Sorry To David Miller
Cricket Image for Quinton De Kock Says Sorry To David Miller (David Miller)
Advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (61 रन), केएल राहुल (57 रन) के अलावा अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने भी शानदार पारी खेली। डेविड मिलर ने शानदार शतक लगाया और अफ्रीकी टीम को भारत के 237 रनों स्कोर के पास लाने का भरसक प्रयास किया। मैच खत्म होने के बाद डेविड मिलर ने बताया कि वापस लौटते वक्त उनके साथ क्या हुआ था।

डेविड मिलर ने कहा कि क्विंटन डी कॉक ने मैच खत्म होने के बाद उनसे माफी मांगी थी। मिलर ने कहा, 'क्विंटन शुरुआत में थोड़ा संघर्ष कर रहा था लेकिन, उन्होंने बल्लेबाज़ी जारी रखी और हमें मुक़ाबले में बनाए रखा। हम सिर्फ 16 रन से मैच नहीं जीत सके। अंत में उन्होंने मुझसे कहा आप बहुत अच्छा खेले मैं आपसे माफी मांगता हूं।'

Trending


दरअसल, 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने 47 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने डेविड मिलर के साथ मिलकर अफ्रीकी टीम की पारी को संभाला। जहां एक ओर डेविड मिलर भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे थे दूसरी तरफ क्विंटन डी कॉक पूरी पारी में स्ट्रगल करते हुए नजर आ रहे थे।

क्विंटन डी कॉक ने 48 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ डेविड मिलर ने 47 गेंदों पर 106 रन ठोक दिए थे। अगर क्विंटन डी कॉक थोड़ा पहले अटैक कर देते तो शायद अफ्रीकी टीम इस मुकाबले को जीत सकती थी। इसी बात को लेकर क्विंटन डी कॉक ने डेविड मिलर से माफी मांगी थी।

यह भी पढ़ें: मैदान में घुसा सांप, केएल राहुल की तरफ रहा था बढ़, देखें VIDEO

बता दें कि साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 221 रन बना लिए थे वहीं उनके केवल 3 विकेट ही गिरे थे। क्विंटन डी कॉक की धीमी पारी ही उनके हार की वजह बनी। इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से गंवा दी है। तीसरा टी-20 मुकाबला 4 अक्टूबर को खेला जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement