साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। SA20 2025-26 के मौजूदा सीज़न में उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। 29 दिसंबर को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ सनराइज़र्स ईस्टर्न केप की ओर से खेलते हुए डी कॉक ने मैच जिताऊ पारी खेली और एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
इस मुकाबले में सनराइज़र्स ईस्टर्न केप ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। हालांकि टीम को शुरुआत में झटका लगा जब जॉनी बेयरस्टो सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे समय में क्विंटन डी कॉक ने पारी को संभाला और आक्रामक लेकिन समझदारी भरी बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 47 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें शानदार टाइमिंग और दमदार शॉट्स देखने को मिले।
इस पारी के साथ डी कॉक ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने ओपनर के तौर पर अपने 10,000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए। इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम विकेटकीपर-ओपनर के रूप में 6,000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। डी कॉक का ये कारनामा उनके लंबे और सफल करियर की एक और बड़ी झलक है। डी कॉक की पारी के बाद सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के अन्य बल्लेबाज़ों ने भी उपयोगी योगदान दिया।