रवि शास्त्री की फटकार के बाद, राहुल द्रविड़ के बचाव में उतरे अश्विन
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद राहुल द्रविड़ और कोचिंग स्टाफ न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं गया जिसके बाद रवि शास्त्री ने सवाल उठाए थे। लेकिन अब रविचंद्रन अश्विन ने द्रविड़ एंड कंपनी की वकालत की है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम की काफी आलोचना हुई और जब भारतीय कोचिंग स्टाफ ने न्यूज़ीलैंड दौरे से आराम लेने का फैसला किया तो ये आलोचना और बढ़ गई। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ और सहायक स्टाफ के न्यूजीलैंड सीरीज से ब्रेक लेने पर सवाल खड़े किए और इस फैसले पर नाराजगी जताई।
शास्त्री ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता। क्योंकि मैं अपनी टीम को समझना चाहता हूं, मैं अपने खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं और मैं उस टीम के नियंत्रण में रहना चाहता हूं। ये ब्रेक, ईमानदारी से कहूं तो आपको इतने ब्रेक की आवश्यकता क्यों है? आपको ब्रेक के लिए आईपीएल में 2-3 महीने मिलते हैं, कोच के रूप में आराम करने के लिए आपके लिए ये पर्याप्त है। लेकिन मुझे लगता है कि एक कोच को व्यावहारिक होना चाहिए, चाहे वो कोई भी हो।"
Trending
शास्त्री के इस बयान के बाद भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने कोच राहुल द्रविड़ के समर्थन में उतरे हैं। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैं समझाऊंगा कि लक्ष्मण पूरी तरह से अलग टीम के साथ वहां क्यों गए क्योंकि लोग इसको भी अलग तरह से देख सकते थे। राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने टी 20 विश्व कप से पहले योजना बनाने से लेकर व्यापक मेहनत की थी, क्योंकि मैंने इसे करीब से देखा था। मैं ये कह रहा हूं। उनके पास प्रत्येक मैदान और प्रत्येक विरोधी के लिए कई योजनाएं थीं। इसलिए वो ना केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी थके हुए होते और सभी को एक ब्रेक की आवश्यकता होती। जैसे ही न्यूजीलैंड सीरीज समाप्त होती है, हमें बांग्लादेश का दौरा करना है। इसलिए इस दौरे के लिए हमारे पास लक्ष्मण के नेतृत्व में एक अलग कोचिंग स्टाफ है।"
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
अश्विन के बयान से साफ है कि टीम इंडिया अपने कोच के साथ खड़ी है। वहीं, अगर भारत के न्यूजीलैंड दौरे की बात करें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टी20 टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। वेलिंगटन में पहला मैच भारी बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया था। जबकि दूसरा मैच रविवार को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।