भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अक्सर बल्लेबाजों को नॉन स्ट्राइकर छोर पर मांकड करने के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर कई मौकों पर ऐसा कर चुके हैं लेकिन रविवार, 28 जुलाई को डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में जब वो तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) 2024 के 28वें मैच में खेल रहे थे तो उन्हें उन्हीं की दवाई का स्वाद चखना पड़ा।
दरअसल, हुआ ये कि मैच के दौरान जब अश्विन बल्लेबाजी कर रहे थे तो वो नॉन स्ट्राइकर छोर पर बॉलर के बॉल डालने से पहले ही क्रीज से बाहर चले गए जिसके चलते बॉलर ने उन्हें मांकड करने से पहले वॉर्निंग दे दी। ये घटना मैच की पहली पारी के दौरान हुई जब बाएं हाथ के स्पिनर मोहन प्रसाद पारी का 15वां ओवर फेंकने आए।
हालांकि, रीप्ले से पता चला कि जब गेंदबाज ने उन्हें चेतावनी देने के लिए रोका तो आर अश्विन का बल्ला लाइन के अंदर था। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा और यूजर्स ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया। अश्विन ने एक यूजर की एक्स पोस्ट का जवाब भी दिया। इस पोस्ट में कहा गया था कि अगर गेंदबाज ने बेल्स गिरा दी होती तो भी वो नॉट-आउट होते।
Cos they don’t know the rule pic.twitter.com/r1B6Ndyyue
— Ashwin (@ashwinravi99) July 29, 2024