Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'उन्हें नियम ही नहीं पता', अश्विन ने कमेंटेटर्स को दिखाया आईना

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के एक मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन को बॉलर ने रनआउट करने से पहले नॉन स्ट्राइकर छोर पर वॉर्निंग दी लेकिन अश्विन ने ये साफ कर दिया कि उन्हें नियमों का पता है लेकिन लगता है

Advertisement
VIDEO: 'उन्हें नियम ही नहीं पता', अश्विन ने कमेंटेटर्स को दिखाया आईना
VIDEO: 'उन्हें नियम ही नहीं पता', अश्विन ने कमेंटेटर्स को दिखाया आईना (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 29, 2024 • 05:22 PM

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अक्सर बल्लेबाजों को नॉन स्ट्राइकर छोर पर मांकड करने के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर कई मौकों पर ऐसा कर चुके हैं लेकिन रविवार, 28 जुलाई को डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में जब वो तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) 2024 के 28वें मैच में खेल रहे थे तो उन्हें उन्हीं की दवाई का स्वाद चखना पड़ा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 29, 2024 • 05:22 PM

दरअसल, हुआ ये कि मैच के दौरान जब अश्विन बल्लेबाजी कर रहे थे तो वो नॉन स्ट्राइकर छोर पर बॉलर के बॉल डालने से पहले ही क्रीज से बाहर चले गए जिसके चलते बॉलर ने उन्हें मांकड करने से पहले वॉर्निंग दे दी। ये घटना मैच की पहली पारी के दौरान हुई जब बाएं हाथ के स्पिनर मोहन प्रसाद पारी का 15वां ओवर फेंकने आए।

Trending

हालांकि, रीप्ले से पता चला कि जब गेंदबाज ने उन्हें चेतावनी देने के लिए रोका तो आर अश्विन का बल्ला लाइन के अंदर था। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा और यूजर्स ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया। अश्विन ने एक यूजर की एक्स पोस्ट का जवाब भी दिया। इस पोस्ट में कहा गया था कि अगर गेंदबाज ने बेल्स गिरा दी होती तो भी वो नॉट-आउट होते।

अश्विन ने यूजर की बात से सहमति जताते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन-आउट नियम के पुराने संस्करण का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें कहा गया है, "कानून 38.3, जो 'नॉन-स्ट्राइकर द्वारा अपना ग्राउंड जल्दी छोड़ने' से संबंधित है, में कहा गया है: 'जब से गेंद खेल में आती है, तब से लेकर उस क्षण तक जब गेंदबाज से सामान्य रूप से गेंद छोड़ने की अपेक्षा की जाती है, नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट किया जा सकता है यदि वे अपने ग्राउंड से बाहर है।"

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इस मैसेज के बाद, उन्होंने एक हंसी वाला इमोजी भी शेयर किया, जिसमें लिखा था 'वो लोग नियम नहीं जानते।' अश्विन का ये बयान कमेंटेटर्स पर था क्योंकि मैच के दौरान उन्होंने ही कमेंट्री में कहा था कि अश्विन को वॉर्निंग दी गई है। अश्विन ने अपनी टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए औसत प्रदर्शन किया। कप्तान 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर रन आउट हो गए और उनकी टीम 136 रन पर ढेर हो गई।

Advertisement

Advertisement