टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को लेकर एक अनोखी भविष्यवाणी की है। अश्विन का मानना है कि अगर अफरीदी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए नीलामी में शामिल किए जाते तो उनके हाथ जैकपॉट लग सकता था। पाकिस्तान के क्रिकेटर आईपीएल में शामिल नहीं होते हैं। ऐसे में अश्विन की ये भविष्यवाणी सभी को सुननी चाहिए।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'पिछली बार जब हमने पाकिस्तान का सामना किया था तब शादाब खान और हारिस रऊफ ने अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन शाहीन अफरीदी के ओपनिंग स्पैल ने हमें तोड़कर रख दिया था। मैंने बहुत सोचा है कि अगर शाहीन अफरीदी आईपीएल नीलामी में होते तो क्या होता।'
अश्विन ने आगे कहा, 'सोचिए एक लंबा बाएं हाथ का सीमर जो नई गेंद से खेल को सेट करता है और डेथ ओवर में यॉर्कर भी डालता है। अगर वो आईपीएल नीलामी में होते तो शायद 14-15 करोड़ में कम से कम उसे कोई टीम खरीदती।'