Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली VS बाबर के बजाए कोहली AND बाबर, बदल चुका है माहौल

भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कप में मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से ठीक पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को विराट कोहली के साथ बातचीत करते हुए देखा गया।

Advertisement
Cricket Image for Virat Kohli And Babar Azam Virat Kohli And Babar Azam Comparission
Cricket Image for Virat Kohli And Babar Azam Virat Kohli And Babar Azam Comparission (Virat Kohli and Babar Azam)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 28, 2022 • 05:06 PM

Virat Kohli and Babar Azam: विराट कोहली और बाबर आजम मॉर्डन टाइम ग्रेट हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का अपना-अपना स्टाइल, स्वैग और कैलिबर है। बाबर आजम रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली से काफी पीछे हैं बावजूद इसके जब-जब भारत-पाक के बीच मैच होता है तब क्रिकेट पंडित और फैंस इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना जरूर करते हैं। पहले सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर के बीच मुकाबले को लेकर हाइप क्रिकेट की जाती थी लेकिन, अब माहौल बदल चुका है चाहकर भी हाइप क्रिएट नहीं हो पा रही है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 28, 2022 • 05:06 PM

दरअसल अब कोहली VS बाबर के बजाए कोहली AND बाबर हो गया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि अब वे हाथ मिलाते हैं, गले मिलते हैं या एक-दूसरे के बारे में अच्छी से अच्छी बात करते हैं। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता लंबी और पुरानी है, जिसके चलते इतिहास में क्रिकेट के मैदान पर मैच खेलते हुए खिलाड़ियों के बीच सीमाओं को भी लांघा गया है। लेकिन, अब हालात इसके उलट हो चुके हैं।

Trending

दोनों देशों में ऐसे कई महान खिलाड़ी थे जो एक ही युग में खेले। जैसे कपिल देव और इमरान खान, सुनील गावस्कर और ज़हीर अब्बास, सचिन तेंदुलकर और सईद अनवर, अनिल कुंबले और सकलैन मुश्ताक, लेकिन उनमें से किसी के बीच भी इतना दोस्ताना माहौल नहीं था जितना विराट कोहली और बाबर आजम के बीच देखने को मिल रहा है।

कोहली और बाबर पर बातचीत करना फैंस को जुनून से भर देता है। उनके रन, उनके औसत और स्ट्राइक-रेट की तुलना, उनके मैच जीतने वाली नॉक के बारे में बात करना, उनके द्वारा खेले जाने वाले स्ट्रोक का वर्णन करना यहां तक की उनकी खामियों और विफलताओं को भी फैन खुलकर बातचीत में शामिल करते हैं।

यह भी पढ़ें: 'जब इंडिया-पाकिस्तान का मैच होता था तब हम गौतम गंभीर को खुला छोड़ देते थे'

हालांकि, कभी-कभी ऐसी तुलना हानिकारक भी साबित हो जाती है। जैसे कि जब कोहली के फैंस बाबर के विफल होने पर जश्न मनाते हैं या इसके उलट भी होता हुआ देखा गया है। बहरहाल, जो भी हो अच्छा या बुरा लेकिन, जब-जब भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होगा तब-तब खिलाड़ियों के बीच हाइप क्रिएट करना बेहद जरूरी होता है।

Advertisement

Advertisement