Advertisement

VIDEO: अश्विन ने दी मांकडिंग करने की धमकी, डर के मारे स्टंप्स के पीछे खड़े हुए लाबुशेन

IND vs AUS Test: अश्विन जो मांकडिंग करने के लिए भी काफी ज्यादा जाने जाते हैं उन्हें नॉन-स्ट्राइकर एंड पर Marnus Labuschagne को रनआउट करने की इनडायरेक्ट धमकी दी थी।

Advertisement
Cricket Image for R Ashwin Mankading Warning To Marnus Labuschagne
Cricket Image for R Ashwin Mankading Warning To Marnus Labuschagne (Ashwin vs Labuschagne)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 17, 2023 • 05:42 PM

Ashwin vs Labuschagne: भारत और ऑस्ट्रेलिया दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 4 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने हैं। अनुभवी भारतीय स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने हमेशा की तरह इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। अश्विन जो मांकडिंग करने के लिए भी काफी ज्यादा जाने जाते हैं उन्हें नॉन-स्ट्राइकर एंड पर Marnus Labuschagne को रनआउट करने की इनडायरेक्ट धमकी देते हुए देखा गया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 17, 2023 • 05:42 PM

ये घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 19 वें ओवर के दौरान देखने को मिली जब आर अश्विन को गेंदबाजी करते हुए रुकते देखा गया। मार्नस लाबुशेन अश्विन के गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज छोड़कर आगे निकलते हुए नजर आ रहे थे। यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है कि अश्विन ने मार्नस लाबुशेन को चेतावनी देने के लिए ऐसा किया हो लेकिन, इस इनडायरेक्ट धमकी के बाद मार्नस लाबुशेन का रिएक्शन भी देखते बनता था।

Trending

अगली गेंद पर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मार्नस लाबुशेन को स्टंप्स के बहुत पीछे खड़ा हुआ देखा गया। वहीं अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद रहे। 

यह भी पढ़ें: VIDEO: हिंदी में अश्विन को समझा रहे थे विराट कोहली , उस्मान ख्वाजा सारा प्लान समझ गए

टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए वहीं अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट लिए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने मैट रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया वहीं मैथ्यू कुहनमैन उनके लिए डेब्यू कर रहे हैं। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की जगह शामिल किया गया है। पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। 

Advertisement

Advertisement