Advertisement

क्या वर्ल्ड कप स्क्वाड में होने वाली है R. Ashwin की एंट्री? फोन कॉल पर बात कर रहे हैं रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यह संकेत दिये हैं कि रविचंद्रन अश्विन भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।

Advertisement
क्या वर्ल्ड कप स्क्वाड में होने वाली है R. Ashwin की एंट्री? फोन कॉल पर बात कर रहे हैं रोहित शर्मा
क्या वर्ल्ड कप स्क्वाड में होने वाली है R. Ashwin की एंट्री? फोन कॉल पर बात कर रहे हैं रोहित शर्मा (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 18, 2023 • 12:53 PM

5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज होने वाले है जिससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं जिस वजह से टीम परेशान है। अगर अक्षर वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं हो पाते तो ऐसे में भारतीय टीम को उनकी रिप्लेसमेंट खोजनी होगी और ऐसे में अब रविचंद्रन अश्विन वह खिलाड़ी बन सकते हैं जो भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वाड में अक्षर पटेल की जगह लें।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 18, 2023 • 12:53 PM

जी हां, अब अश्विन की भी वर्ल्ड कप टीम में एंट्री हो सकती है। कप्तान रोहित शर्मा ने खुद इसके संकेत दिये हैं। रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि हर कोई स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडरों की लाइन में है। मैं अश्विन से भी फोन पर बात कर रहा हूं, इसलिए वह भी लाइन में हैं और वाशिंगटन सुंदर भी, हम उन लोगों को टीम में चाहते हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान कर सके।'

Trending

कप्तान रोहित ने आगे कहा,  “अक्षर पटेल को आखिरी मौके पर चोट लगी। हमने कुछ लोगों को फोन किया। वाशिंगटन सुंदर उपलब्ध थे। वह एशियन गेम्स के लिए बैंगलोर में टीम के साथ थे। वह गेंदबाजी और ट्रेनिंग भी कर रहे थे। वह क्रिकेट फिट थे, इसलिए हमने उन्होंने यहां बुलाया।'

बता दें कि जहां एक तरफ कप्तान रोहित ने अश्विन की वर्ल्ड कप स्क्वाड में एंट्री के संकेत दिये हैं, वहीं दूसरी तरफ अश्विन भी यह साफ कर चुके हैं कि अगर उन्हें टीम में जगह मिलती है तो वह अपना 100 प्रतिशत टीम के लिए देने को तैयार रहेंगे।

Also Read: Live Score

अश्विन ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मैं टीम इंडिया के लिए पिछले 14-15 सालों से खेल रहा हूं। मेरे पास बहुत अच्छे पल हैं। मुझे असफलताओं का भी अच्छा-खासा हिस्सा मिला है। मैं उस दिन अभिनव बिंद्रा से बात कर रहा था।' उन्होंने कहा, 'मैं सफल होने से ज्यादा असफल हुआ हूं।' यहां तक कि मुझे भी असफलताओं और सफलताओं में काफी हिस्सा मिला है। लेकिन मैंने भारतीय क्रिकेट को अपने दिल के करीब रखा है। अगर उन्हें कल भी मेरी सेवा की आवश्यकता होगी, तो मैं तैयार रहूंगा और अपना 100 प्रतिशत दूंगा।'

Advertisement

Advertisement