Advertisement
Advertisement
Advertisement

ओवल के मैदान पर जडेजा या अश्विन? WTC Final के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल अब ज्यादा दूर नहीं है और अब टीम इंडिया के लिए प्लेइंग इलेवन को चुनना भी थोड़ा मुश्किल हो गया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 05, 2023 • 12:35 PM
ओवल के मैदान पर जडेजा या अश्विन? WTC Final के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन
ओवल के मैदान पर जडेजा या अश्विन? WTC Final के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल खेल रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलने वाला है। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो जोश हेजलवुड के बाहर होने के बाद उनकी प्लेइंग इलेवन लगभग सामने आ चुकी है लेकिन भारतीय टीम अभी भी अपनी 11 को लेकर दुविधा में नजर आ रही है।

ओवल की पिच पर तेज़ गेंदबाजों को मदद मिलने की बहुत संभावना है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि तीसरे दिन के बाद इस विकेट पर स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि भारतीय टीम दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरे या एक और अगर एक स्पिनर खेलेगा तो वो रविचंद्रन अश्विन होंगे या रविंद्र जडेजा।खैर कई लोग इस दुविधा में फंसे हुए हैं लेकिन बल्लेबाजी के दिग्गज सुनील गावस्कर ने अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन चुन ली है।

Trending


गावस्कर ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों को शामिल करते हुए केएस भरत को अपना विकेटकीपर चुना है। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी और कहा, “मैं बल्लेबाजी के बारे में बात करूंगा और ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल होंगे। नंबर 3 (चेतेश्वर) पुजारा, नंबर 4 (विराट) कोहली, नंबर 5 अजिंक्य रहाणे हैं। मुझे लगता है कि नंबर 6 या तो (केएस) भरत या ईशान किशन होंगे। वो भरत के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अब तक सभी मैच खेले हैं। तो शायद छह पर भरत होंगे।"

आगे बोलते हुए गावस्कर ने कहा, "नंबर 7 (रविंद्र) जडेजा होंगे। अगर मौसम के लिहाज से दिन अच्छा हुआ, तो मुझे लगता है कि आप नंबर 7 और नंबर 8 पर जडेजा और (रविचंद्रन) अश्विन को देख रहे हैं। 9, 10 और 11 में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शायद शार्दुल ठाकुर होंगे।"

Also Read: किस्से क्रिकेट के

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए सुनील गावस्कर की भारतीय प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।


Cricket Scorecard

Advertisement