इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीज़न के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को कप्तान बनाया है जबकि पिछले सीज़न में एडेन मारक्रम ने टीम की कप्तानी की थी और मारक्रम वही कप्तान हैं जिन्होंने लगातार दो बार अपनी टीम को एसए20 खिताब जितवाया है ऐसे में कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के इस फैसले से हैरान थे। हैरान होने वाले लोगों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन का नाम भी शामिल है।
आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने कमिंस को रिलीज़ कर दिया था लेकिन सनराइजर्स ने 20.50 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर कमिंस को अपने साथ जोड़ लिया। इसके साथ ही कमिंस आईपीएल नीलामी के इतिहास में 20 करोड़ से ऊपर की कीमत पाने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए।
अश्विन ने सनराइजर्स के कमिंस को कप्तान बनाए जाने पर हैरानी जताई और कहा कि SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को लगातार खिताब दिलाने के बाद SRH को मारक्रम को अपना कप्तान बनाए रखना चाहिए था। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "सनराइजर्स ने SA20 में एक के बाद एक दो खिताब जीते हैं। उन्होंने ऐसा दो असाधारण टीमों के साथ किया है। मैं सच में काफी हैरान था। उन्होंने पैट कमिंस को कप्तान बनाया है। मुझे थोड़ी आशंका थी कि वो मारक्रम के साथ जाएंगे।"