तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे क्वालीफायर में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। ड्रैगन्स के लिए इस मैच में भी उनके कप्तान और भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) हीरो बनकर सामने आए।
अश्विन ने शुक्रवार (2 अगस्त) को आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस (IDream Tiruppur Tamizhans) के खिलाफ खेले गए इस मैच में बल्ले और गेंद से तो धमाल मचाया ही लेकिन उनकी फील्डिंग ने तो हर किसी को हैरान कर दिया। इस मैच में अश्विन ने दो कैच पकड़े और एक कैच तो ऐसा था जिसे देखकर गेंदबाज भी हैरान रह गया।
अश्विन का ये शानदार कैच आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस की पारी के छठे ओवर में देखने को मिला जब संदीप वॉरियर ने एक फुल लेंग्थ गेंद डाली और अमित सात्विक ने मिड ऑन की तरफ चिप शॉट खेल दिया। मिड ऑन पर अश्विन खड़े थे और ऐसा लग रहा था कि वो इस कैच तक नहीं पहुंच पाएंगे लेकिन अश्विन ने गज़ब की फुर्ती दिखाते हुए इस कैच को पकड़ लिया। उनका ये कैच देखकर संदीप वॉरियर के भी होश उड़ गए। उनके इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
WHAT A CATCH BY ASHWIN IN TNPL KNOCK-OUT. pic.twitter.com/74OrzQKssC
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2024