भारतीय क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ तो बहुत हैं लेकिन बहुत कम ऐसे बॉलर हैं जो लगातार 145-150 की रेंज में गेंदबाजी कर सकें और उमरान मलिक और मयंक यादव कुछ ऐसे नाम हैं जो ऐसा करते आए हैं लेकिन अब एक 17 साल के लड़के ने अपनी रफ्तार से हर किसी का दिल जीता है। वेल्लोर में जन्मे 17 वर्षीय तेज गेंदबाज आर डी प्रणव राघवेंद्र अपनी रफ्तार के चलते सुर्खियों में आ गए हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 147.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है, जो किसी भी भारतीय अंडर-19 क्रिकेटर द्वारा सबसे तेज है। मजे की बात ये है कि प्रणव, जो आज एक तेज गेंदबाज है, ने एक धावक के रूप में शुरुआत की थी।
प्रणव 100 मीटर की दौड़ में बेहतरीन था, लेकिन बाद में उसने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। उसके माता-पिता उसके भाई के जन्म के बाद उसे अलग-थलग देखकर चिंतित थे और एक डॉक्टर ने उसे एक टीम खेल में दाखिला लेने की सलाह दी। तब से वो जितना संभव हो सके उतनी तेज गेंदबाजी करना चाहता है। हालांकि, वो पहले से ही सटीकता और फिटनेस के महत्व को समझता है।