साल 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टी20I मैच में रवींद्र जडेजा के साथ युजवेंद्र चहल के concussion swap टीम इंडिया का एक मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ था। इस मैच में बतौर concussion सबस्टिट्यूट आए युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने खुलासा करते हुए बताया है कि ये विचार संजू सैमसन के तेज दिमाग से पैदा हुआ था।
अपनी किताब 'कोचिंग बियॉन्ड- माई डेज विद द इंडियन क्रिकेट टीम' में श्रीधर ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे संजू सैमसन ने कोच रवि शास्त्री को सुझाव दिया था कि वो जडेजा की जगह दूसरे हाफ में कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल करने के बारे में सोचें।
श्रीधर ने अपनी किताब में लिखा, 'मैं डगआउट में था, ऑस्ट्रेलिया के रनचेज से पहले टीम इंडिया की पारी के बाद तुरंत फील्डिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए तैयार था। मेरी तरफ संजू सैमसन और मयंक अग्रवाल बैठे थे। अचानक, संजू ने कहा, 'सर, गेंद जड्डू के हेलमेट से हिट हुई है ना? हम कनकशन रिप्लेसमेंट की तलाश क्यों नहीं लेते? हम जड्डू की जगह एक और गेंदबाज ला सकते हैं।'