Rachin Ravindra Record: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने बीते सोमवार, 24 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। इस यंग प्लेयर ने पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 105 बॉल पर 12 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 112 रन बनाए, जिसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिए हैं। गौरतलब है कि रचिन रविंद्र ने केन विलियमसन (Kane Williamson) का भी महारिकॉर्ड तोड़ा और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
रचिन रविंद्र ने तोड़ा केन विलियमसन का महारिकॉर्ड
25 वर्षीय रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के लिए आईसीसी ODI इवेंट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। गौरतलब है कि उन्होंने महज़ 11 इनिंग में 4 सेंचुरी ठोककर ये कारनामा किया और केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ा। आपको बता दें कि केन के नाम ODI इवेंट की 34 इनिंग में 3 शतक दर्ज हैं।