VIDEO: रचिन रवींद्र के चेहरे पर लगी बॉल, खून से लथपथ ले जाया गया बाहर
पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले वनडे मैच में फील्डिंग करते हुए न्यूज़ीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र चोटिल हो गए। कैच पकड़ते हुए गेंद रवींद्र के माथे पर जा लगी जिसके बाद वो लहूलुहान हो गए।

Rachin Ravindra Bleeding After Got Hit: शनिवार, 08 फरवरी को न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को बेशक हरा दिया लेकिन इस मैच से पहले कीवी टीम के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई। टीम के स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र फील्डिंग करते हुए गंभीर रूप से चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें सुरक्षाकर्मियों की सहायता से मैदान से बाहर ले जाया गया।
खुशदिल शाह का कैच पकड़ने के चक्कर में गेंद सीधा रवींद्र के चेहरे पर जा लगी जिसके बाद मैदान पर ही वो खून से लथपथ हो गए और बाकी खिलाड़ी उनकी मदद के लिए उनके पास पहुंच गए। ये घटना पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में घटित हुई जब ओवर की तीसरी गेंद पर खुशदिल शाह ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर एक हवाई शॉट खेला और डीप में खड़े रचिन रवींद्र कैच पकड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार थे लेकिन शायद उन्हें दुधिया रौशनी में गेंद दिखी नहीं जिसकी वजह से गेंद सीधा उनके चेहरे पर जा लगी और वो कुछ देर के लिए अपने होश में नहीं रहे।
Trending
Oh No! Newzealand all-rounder Rachin Ravindra is hitted on his face during talking a catch.
— (@Physics565102) February 8, 2025
Hope not so serious (video credit:@FanCode)#PAKvsNZ#RachinRavindra#ChampionsTrophy2025 #PakistanCricket pic.twitter.com/xS6uJn6QY5
इसके बाद जैसे ही कैमरा उन पर गया तो उनके चेहरे से खून टपकता हुआ दिखा। इसके बाद तुरंत फीजियो मैदान पर आए और सुरक्षाकर्मियों की मदद से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। फिलहाल रवींद्र की चोट कितनी गंभीर है ये कहना मुश्किल है लेकिन कीवी फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर ना हो और वो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं।
Rachin Ravindra bleeding after ball hits on his forehead while trying to take catch during #PAKvsNZ ODI match.#RachinRavindra pic.twitter.com/nLy06mrAIh
— (@Lalmohmmad) February 8, 2025Also Read: Funding To Save Test Cricket
रचिन रवींद्र ने इस मैच में भी 19 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया जबकि गेंद से भी उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी की और बिना विकेट लिए 14 रन दिए। रवींद्र पिछले कुछ महीनों में शानदार फॉर्म से गुजरे हैं और अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो ये कीवी टीम के लिए एक तगड़ा झटका होगा। ऐसे में आगे आने वाले कुछ दिन रचिन रवींद्र और कीवी टीम के लिहाज से काफी अहम होने वाले हैं।