Rachin ravindra injured
VIDEO: रचिन रवींद्र के चेहरे पर लगी बॉल, खून से लथपथ ले जाया गया बाहर
Rachin Ravindra Bleeding After Got Hit: शनिवार, 08 फरवरी को न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को बेशक हरा दिया लेकिन इस मैच से पहले कीवी टीम के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई। टीम के स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र फील्डिंग करते हुए गंभीर रूप से चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें सुरक्षाकर्मियों की सहायता से मैदान से बाहर ले जाया गया।
खुशदिल शाह का कैच पकड़ने के चक्कर में गेंद सीधा रवींद्र के चेहरे पर जा लगी जिसके बाद मैदान पर ही वो खून से लथपथ हो गए और बाकी खिलाड़ी उनकी मदद के लिए उनके पास पहुंच गए। ये घटना पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में घटित हुई जब ओवर की तीसरी गेंद पर खुशदिल शाह ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर एक हवाई शॉट खेला और डीप में खड़े रचिन रवींद्र कैच पकड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार थे लेकिन शायद उन्हें दुधिया रौशनी में गेंद दिखी नहीं जिसकी वजह से गेंद सीधा उनके चेहरे पर जा लगी और वो कुछ देर के लिए अपने होश में नहीं रहे।
Related Cricket News on Rachin ravindra injured
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago