भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने आते ही असर दिखाया। अपने पहले ही ओवर में उन्होंने रचिन रविंद्र को कॉट एंड बोल्ड कर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया। बुमराह की चतुराई और सटीक गेंदबाज़ी के आगे रचिन पूरी तरह फेल नज़र आए।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार, 28 जनवरी को ACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज़ों ने तेज़ शुरुआत दिलाई। डेवोन कॉनवे और टिम सेफर्ट ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों में 100 रन जोड़ते हुए भारत पर दबाव बना दिया। हालांकि, 9वें ओवर में कुलदीप यादव ने डेवोन कॉनवे को 23 गेंदों में 44 रन पर कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई।