World Cup 2023: भारतीय मूल के रचिन रविंद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ रचा इतिहास,न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी...
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी कनरे उतरे भारतीय मूल के रचिन के वनडे करियर का यह पहला शतक है। इस मुकाबले में नियमित कप्तान केन विलियमसन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, इसलिए रचिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने इस शतकीय पारी के साथ ही कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे युवा कीवी बल्लेबाज
Trending
रचिन न्यूजीलैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 23 साल 321 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने नैथन एस्टल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1996 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ ही 24 साल 152 दिन की उम्र में शतक लगाया था।
Rachin Ravindra, aged 23 years 321 days as of today, becomes the YOUNGEST ever New Zealand cricketer to score a century in ICC (men's) World Cup.
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) October 5, 2023
Previous youngest :-
24y 152d - Nathan Astle v ENG, 1996
26y 112d - Chris Harris v AUS, 1996#WorldCup #ENGvNZ
सबसे तेज शतक
रचिन ने 82 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में डेवोन कॉनवे ने 83 गेंदों में शतक जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जिसे रचिन ने तोड़ दिया।
पहले मैच में शतक
रचिन वनडे वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में शतक जड़ने वाले 11वें खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले डेनिस एमिस, गॉर्डन ग्रीनिज, एलन लैंब,जावेद मियांदाद, मार्टिन क्रो,नाथन एस्टल,ब्रायन लारा,वीरेंद्र सहवाग,विराट कोहली और डेवोन कॉनवे ने ही यह कारनामा किया था।
Also Read: Live Score
283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही थी और 10 रन के कुल स्कोर पर विल यंग के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कॉनवे और रविंद्र ने पारी को संभाला और विजयी साझेदारी की। दोनों के बीच 273 रनों की अटूट साझेदारी हुई, जो वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।