आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीसरे वार्म-अप मैच में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम की तरफ से रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल ने अर्धशतकीय पारियां खेली। पाक की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने शतक पाक कप्तान ने अर्धशतक लगाया लेकिन फिर भी टीम को हार मिली।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 345 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बनाये। उन्होंने 94 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 103 रन की शतकीय पारी खेली। इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए।
कप्तान बाबर आजम ने 84 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रिजवान और बाबर ने 114(111) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। सऊद शकील ने 53 गेंद में 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मिचेल सेंटनर ने हासिल किये। एक-एक विकेट मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन लेने में सफल रहे।