Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI के कप्तान जेसन होल्डर की मांग, नस्लवाद को मैच फिक्सिंग और डोपिंग की तरह ही लेना चाहिए

लंदन, 28 जून| वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि नस्लवाद के अपराध की भी उसी तरह सजा मिलनी चाहिए जिस तरह डोपिंग और मैच फिक्सिंग की मिलती है। होल्डर ने कहा है कि खेल में

Advertisement
Jason Holder
Jason Holder (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 28, 2020 • 03:45 PM

लंदन, 28 जून| वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि नस्लवाद के अपराध की भी उसी तरह सजा मिलनी चाहिए जिस तरह डोपिंग और मैच फिक्सिंग की मिलती है। होल्डर ने कहा है कि खेल में नस्लवाद का मुद्दा उभर रहा है और इसे खेल में बाकी अपराधों की तरह ही लेना चाहिए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 28, 2020 • 03:45 PM

बीबीसी ने होल्डर के हवाले से लिखा, "मुझे नहीं लगता कि डोपिंग और भ्रष्टाचार पर जो पेनाल्टी है नस्लवाद को लेकर उससे अलग होना चाहिए। अगर हमारे खेल में मुद्दे हैं तो हमें सभी को समान तरीके लेना चाहिए।"

Trending

होल्डर ने कहा कि सीरीज से पहले डोपिंग और भ्रष्टाचार के साथ ही नस्लवाद को लेकर खिलाड़ियों को जानकारी देना चाहिए।

उन्होंने कहा, "सीरीज से पहले डोपिंग रोधी और भ्रष्टाचार रोधी बैठक के साथ ही शायद हमें नस्लवाद रोधी बैठक भी करना चाहिए। मेरा संदेश साफ है कि इसे लेकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित किया जाना चाहिए। मैंने खुद कोई नस्लीय टिप्पणी नहीं सुनी लेकिन दूसरों को लेकर सुनी और देखी हैं। यह ऐसी चीज है जिसके साथ आप खड़े नहीं हो सकते।"

Advertisement

Advertisement