7 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अंजिक्या रहाणे के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई पांच मैचों की वन डे सीरीज बहुत शानदार रही। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। रहाणे ने इस सीरीज में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा की बराबरी कर ली।
रहाणे विदेशी धरती पर एक द्विपक्षीय सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तीसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। रहाणे ने विंडीज के खिलाफ 5 वन डे मैचों में 67.20 की औसत से 336 रन बनाए , जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को इस मामले में छोड़ा पीछे
रहाणे से पहले रोहित शर्मा ने 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज में 110.25 की औसत से 441 रन बनाए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 2007 में इंग्लैंड के खइलाफ इंग्लैंड में 7 मैचों की सीरीज में 53.42 की औसत से 374 रन बनाए थे।