Advertisement
Advertisement
Advertisement

टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले रहाणे भारत के पांचवें बल्लेबाज बने

6 दिसंबर , नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टेस्ट करियर में रहाणे ने आज फिरोजशाह कोटला मैदान पर टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही रहाणे एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले भारत के

Advertisement
टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले रहाणे भारत के पांचवें बल्लेबा
टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले रहाणे भारत के पांचवें बल्लेबा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 06, 2015 • 11:34 AM

6 दिसंबर , नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टेस्ट करियर में रहाणे ने आज फिरोजशाह कोटला मैदान पर टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही रहाणे एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले भारत के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। रहाणे ने पहली पारी में 127 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में रहाणे 100 रन बनाकर नॉट आउट थे। रहाणे ने अबतक 22 टेस्ट मैच में 1619 रम बना लिए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 06, 2015 • 11:34 AM

इससे पहले इस बेहद ही शानदार कारनामें को भारत के तरफ से सबसे पहले हासिल करने वाले विजय हजारे थे। जिन्होंने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1947/48 में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में 116 रन औऱ दूसरी पारी में 145 रन जमाए थे।

Trending

इस बेहततरीन कारनामें को करने में सुनिल गवास्कर भी पीछे नहीं रहे हैं। उन्होंने पोर्ट ऑफ़ स्पेन, त्रिनिदाद में 1970/71 में वेस्टइंडीज दौरे पर पांचवें टेस्ट के दौरान दोनों पारियों में क्रमश: 124 औऱ 220 रन जमाए थे। गवास्कर ने इसके अलावा एक और मौके पर एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए थे। 1978- 79 में ही गवास्कर ने पाकिस्तान के कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 111 और 137 रन बनाए थे। इसके साथ ही गवास्कर ने 1978- 79 में ही कोलकाता के मैदान पर 107 और 182 रन की पारी खेली थी वेस्टइंडीज के खिलाफ। गवास्कर ऐसा 3 बार कर चुके हैं जो एक असाधारण रिकॉर्ड है।

भारत के दिवार यानि राहुल द्रविड़ ने भी इस कारनामें को किया है। 1998- 99 में राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिलटन में 190 औऱ 103 नाबाद रन की पारी खेली थी और साथ ही 2004/2005 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में 110 औऱ 135 रन की शानदार पारियां खेली थी।

वैसे, इस गौरव भरे कारनामें को भारत के वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने 2014/15 में ऑट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में 115 और 141 रन की पारी खेली थी।


Advertisement

TAGS
Advertisement