OMG: रहाणे के इस कमाल के रिकॉर्ड के आगे कोहली और सचिन के रिकॉर्ड है बेहद कमजोर
10 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। भारत की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 557 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत के तरफ से जहां किंग कोहली ने 211 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं रहाणे ने भी
10 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। भारत की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 557 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत के तरफ से जहां किंग कोहली ने 211 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं रहाणे ने भी कमाल का खेल दिखाकर 188 रन बनाए।
#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
हालांकि रहाणे दोहरा शतक जमाने से चुक गए लेकिन टेस्ट क्रिकेट में रहाणे ने भारत के तरफ से गजब का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Trending
BREAKING: सर जडेजा ने किया ऐसा काम जिससे कोहली हो हुए खफा, भारतीय टीम पर लगा जुर्माना
रहाणे भारत के अकेले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने साल 2013- 14 से पिछले 9 टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करते हुए कम से कम एक पारी में 90 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। ऐसा कारनामा करने वाले रहाणे भारत के पहले बल्लेबाज हैं।
पिछले 9 टेस्ट मैचों में रहाणे का टेस्ट रिकॉर्ड..
96 रन साउथ अफ्रीका में
118 रन न्यूजीलैंड में
103 रन इंग्लैंड में
147 रन ऑस्ट्रेलिया में
98 रन बांग्लादेश में
126 रन श्रीलंका में
127 और 100 नॉट आउट रन बनाम साउथ अफ्रीका
108 नॉट आउट वेस्टइंडीज में
188 रन बनाम न्यूजीलैंड
रहाणे और कोहली का टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड, इनकी जोड़ी ने किया धमाका
इसके अलावा रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर 188 रन भी बनानें में सफल रहे। इससे पहले रहाणे का सर्वाधिक स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 147 रन था जो रहाणे ने साल 2014 में बनाए थे।