कप्तान के तौर पर रहाणे हासिल करेंगे महत्वपूर्ण अनुभव : वेंगसरकर
भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज दिलीप वेंगसरकर ने मंगलवार को बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की जमकर सराहना की और कहा कि रहाणे कप्तान के तौर पर महत्वपूर्ण अनुभव हासिल करेंगे।
मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज दिलीप वेंगसरकर ने मंगलवार को बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की जमकर सराहना की और कहा कि रहाणे कप्तान के तौर पर महत्वपूर्ण अनुभव हासिल करेंगे।
गौरतलब है कि एकदिवसीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को आराम देते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए रहाणे को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है।
वेंगसरकर ने कहा, "यह एक अच्छी खबर है। वह भारत के कप्तान के तौर पर काफी मूल्यवान अनुभव हासिल करेगा। मेरे खयाल से वह इस काबिल हो चुका है। किसी खिलाड़ी के लिए अपने देश का नेतृत्व करना सम्मान की बात है। वह बहुत शानदार फॉर्म में हैं और सभी विपक्षी टीमों के खिलाफ रन बना रहा है।"
जिम्बाब्वे के खिलाफ यह सीरीज 10 जुलाई से शुरू हो रही है। वेंगसरकर ने आगे कहा, "वह पूरी तरह एकाग्रचित होकर खेलने वाला खिलाड़ी है, जुनूनी है, उसके प्रदर्शन में निरंतरता है, अनुशासित है और लगातार प्रदर्शन कर रहा है, जो एक महान खिलाड़ी की निशानी है।"
Trending