13 सितंबर,ऩई दिल्ली। रहकीम कॉर्नवाल की तूफानी पारी की बदौलत सेंट लूसिया जॉक्स ने सबीना पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में क्रिस गेल की कप्तानी वाली जमैका तलाहवास को 5 विकेट से हरा दिया। सेंट लूसिया की सीपीएल 2019 में .ये पहली जीत है। जमैका के 170 रनों के जवाब में सेंट लूसिया ने सिर्फ 16.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सेंट लूसिया की शानदार जीत के हीरो रहे रहकीम कॉर्नवाल। 250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कॉर्नवाल ने 30 गेंदों में 75 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के जड़े। कॉर्नवाल ने आंद्रे फ्लेचर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 111 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। फ्लेचर ने 36 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली। जिसले चलते उनकी टीम 20 गेंद बाकी रहते हुए ही मैच जीत गई।
जमैका के लिए ओशेन थॉमस ने तीन,शमार स्प्रिंगर और रमाल लुईश ने एक-एक विकेट चटकाया।