Abu Dhabi T10: अबू धाबी में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-10 क्रिकेट का आगाज हो चुका है। अबू धाबी टी-10 क्रिकेट लीग 2021 के तीसरे मुकाबले में दिल्ली बुल्स ने बांग्ला टाइगर्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब उन्होंने फिरकी गेंदबाज मुजीब उर रहमान की पहली गेंद पर छक्का जड़कर पारी की शुरुआत की। ऐसा पहली बार नहीं है कि रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने छक्के के साथ खाता खोला हो इससे पहले भी उन्हें कई मैचों में पहली ही गेंद पर छक्के से पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया है।
वहीं अगर मैच की बात करें तो 129 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली बुल्स ने 9वें ओवर में ही इस मुकाबले को जीत लिया। गुरबाज़ ने बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ 15 गेंदों पर 41 रन की आतिशी पारी खेली। इस ताबड़तोड़ पारी के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।