मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार (26 सितंबर) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने उनके फैसले को बिल्कुल सही साबित किया। मुंबई को ये मैच जीतने के लिए 166 रनों की जरूरत है।
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो आरसीबी की बल्लेबाज़ी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो किसी भी क्रिकेट फैन को पसंद नहीं आएगी। दरअसल, आरसीबी की पारी का 9वां ओवर मुंबई के स्पिनर राहुल चाहर कर रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर केएस भरत ने एक लंबा छक्का जड़ दिया।
इस छक्के को लगाने के बाद भरत ने काफी जोश दिखाया लेकिन राहुल काफी निराश दिखे। इसके बाद पांचवीं गेंद की बारी थी और इस गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में भरत लॉन्ग ऑफ पर सूर्यकुमार यादव को आसान सा कैच थमा बैठे। हालांकि, देखने वाला नज़ारा तब बना जब सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़ा और तभी राहुल चाहर जोश में अपना होश गंवाते दिखे।