Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित या द्रविड़ नहीं हैं कसूरवार, जडेजा ने ही टीम के लिए किया था डबल सेंचुरी का त्याग

मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 574-8 के विशाल स्कोर पर रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए और ऐसा लग रहा था कि वो 200 का आंकड़ा

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 06, 2022 • 14:12 PM
Cricket Image for रोहित या द्रविड़ नहीं हैं कसूरवार, जडेजा ने ही टीम के लिए किया था डबल सेंचुरी का त
Cricket Image for रोहित या द्रविड़ नहीं हैं कसूरवार, जडेजा ने ही टीम के लिए किया था डबल सेंचुरी का त (Image Source: Google)
Advertisement

मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 574-8 के विशाल स्कोर पर रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए और ऐसा लग रहा था कि वो 200 का आंकड़ा भी पार कर लेंगे लेकिन अचानक से पारी घोषित करने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया।

रोहित शर्मा के इस चौंकाने वाले फैसले के बाद कई फैंस नाखुश थे और उनका मानना था कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की वजह से ही जडेजा डबल सेंचुरी नहीं पूरी कर पाए। इस फैसले के बाद रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को काफी ट्रोल भी किया गया लेकिन अगर आप भी इस पूरे घटनाक्रम में रोहित और द्रविड़ को ही कसूरवार मानते हैं, तो यहां पर आप गलत हैं।

Trending


अब खुद जडेजा ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर कार क्यों जब वो 175 पर थे तभी टीम इंडिया ने अपनी पारी घोषित की। रवींद्र जडेजा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, "मैंने टीम को पारी की घोषणा के लिए कहा था क्योंकि श्रीलंका के खिलाड़ी पहले ही थक चुके थे और उन्हें आउट करने का ये हमारे पास अच्छा मौका था।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आगे बोलते हुए जडेजा ने कहा, पिच पर ‘वैरिएबल बाउंस’ था और गेंद टर्न भी कर रही थी। इसलिए मैंने टीम मैनेजमेंट को एक संदेश भेजा कि पिच से कुछ मदद हासिल की जा सकती है और तभी हमने पारी को घोषित करने का फैसला किया।' ज़ाहिर है जडेजा के इस फैसले ने दुनियाभर के क्रिकेटर्स के लिए एक मिसाल पेश की है कि हमेशा आपको खुद से ज्यादा टीम को तवज्जो देनी चाहिए।


Cricket Scorecard

Advertisement